Maharajganj: ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की दबंगई से ग्रामीण परेशान, मनरेगा कार्यों में मनमानी

जनपद में मनरेगा द्वारा गांव के विकास कार्य तेजी से संचालित हो रहे हैं, जिसमें आए दिन ग्राम प्रधान और रोजगार सेवकों की मनमानी सामने आ रही है। हाल ही में एक और ऐसा मामला सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 13 May 2020, 3:18 PM IST
google-preferred

महराजगंजः फरेन्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सेखुई में जलनी के घर से ओड़वलिया सिवान तक 1800 मीटर के 10 कड़ी के चकरोड का कार्य हो रहा है, लेकिन स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की दबंगई से 10 कड़ी के चकरोड को गांव के ही मोहम्मद यूसुफ के खेत में, जबरिया 10 कड़ी अधिक अधिग्रहित कर चकरोड पटवाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: युवक ने बंदर पर चलाई गोली, पहुंचा सलाखों के पीछे  

इतना ही नहीं मोहम्मद यूसुफ के खेत में पड़ने वाले कुंए को भी  प्रधान प्रतिनिधि की दबंगई से पटवा दिया गया। मनरेगा द्वारा हो रहे इस कार्य में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की मनमानी की शिकायत मोहम्मद यूसुफ में जब स्थानीय थाने पर किया तब भी इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। 

इतना ही नहीं मोहम्मद यूसुफ ने अपने खेत से जबरिया 10 कड़ी कब्जा होने की सूचना उप जिला अधिकारी फरेन्दा को भी दिया फिर भी इस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के कारनामों का कोई संज्ञान लेने वाला नहीं है।

Published : 
  • 13 May 2020, 3:18 PM IST