रायबरेली: ग्रामीणों ने पकड़ा संदिग्ध चोर, इस तरह सिखाया सबक

रायबरेली में ग्रामीणों ने चोर होने के शक में एक युवक को पकड़ा है। ग्रामीणों ने युवक की जमकर पिटाई भी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 September 2024, 12:03 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली में ग्रामीणों ने चोर होने के शक में एक युवक को पकड़ा है। युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई भी की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फिलहाल ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है।

चोरी के शक में पकडे गए युवक से ग्रामीणों की पूछताछ का वीडियो वायरल हुआ है।

यह माम गुरबख्शगंज थाना इलाके का है। पिछले नौ महीनों से इस थाना इलाके में चोरियों का रिकॉर्ड टूट गया है।

दो संदिग्धों को ग्रामीणों ने रोका

पुलिस की निष्क्रियता से तंग आकर ग्रामीणों ने अपने घरों की खुद ही निगरानी  शुरू कर दी है। निगरानी के दौरान ही यहाँ रजवापुर गांव के पास बाइक से जा रहे दो संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने रोक लिया। बताया जा रहा है कि उनमें से एक किसी तरह फरार हो गया जबकि दूसरे को उन लोगों ने मार पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है। 

सीओ लालगंज का बयान

इस बारे में सीओ लालगंज क्षेत्र अनिल सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि उन्होंने अभी वीडियो देखा नही हैं। जांच करवाते हैं। इस क्षेत्र में वारदात कुछ समय से ज्यादा बढ़ गई हैं यह सीओ अनिल सिंह ने बात कही है।