Raebareli: वोडाफोन के टेक्नीशियन को चोर समझकर ग्रामीणों ने कर दी पिटाई

रायबरेली में देर रात ग्रामीणों ने चोर समझकर वोडाफोन के सीनियर फाइबर टेक्नीशियन की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ ही तीन लोगों की लाठी डंडों से जमकर की पिटाई कर दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2024, 1:35 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली में चोरों की दहशत आम लोगों पर भारी पड़ने लगी है। देर रात ग्रामीणों ने चोर समझकर वोडाफोन के सीनियर फाइबर टेक्नीशियन की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ ही तीन लोगों की लाठी डंडों से जमकर की पिटाई कर दी।

लाठी डंडों से की गाड़ी में तोड़फोड़

टेक्नीशियन की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास का है, जहां देर रात वोडाफोन में सीनियर फाइबर टेक्नीशियन नितिन यादव अपने तीन सहयोगी कर्मचारी के साथ बोलेरो गाड़ी से जा रहे थे। तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास लाठी डंडों से लैस 4 से 5 दबंग युवकों ने उन्हें रोक लिया, नितिन यादव जब तक कुछ समझ पाते, तब तक सभी उनके ऊपर टूट पड़े और लाठी डंडों से गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ ही कर्मचारियों पर हमला कर दिया।

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

दबंगों के हमले में टेक्नीशियन की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, कंपनी के चारों कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये। कर्मचारियों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए एम्स मुंशीगंज में भर्ती कराया गया है। वहीं घायल कर्मचारी नितिन यादव ने पांच लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज लिया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/