Lucknow: रिश्वत लेते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, एसएसपी लखनऊ ने की कड़ी कार्यवाही

डीएन ब्यूरो

रविवार को सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें वो एक ट्रैक्टर वाले से रिश्वत ले रहे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी लखनऊ ने कड़ी कार्यवाही की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



लखनऊः सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ट्रैक्टर-ट्राली पास कराने को लेकर पुलिसकर्मी पैसे लेते हुए नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: फेसबुक पर लड़के-लड़की के बीच हुई दोस्ती लाई ये रंग

यह भी पढ़ें | UP Police: दस हजार की रिश्वत में नपा चौकी प्रभारी, लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

वीडियो मड़ियांव थानाक्षेत्र के IIM रोड स्थित घैला पुलिस चौकी के सामने का बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी लखनऊ ने कड़ी कार्यवाही की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए, एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा उक्त प्रकरण में क्षेत्राधिकारी अलीगंज से मामले की रिपोर्ट ली है। 

एसएसपी लखनऊ ने लिया संज्ञान

यह भी पढ़ें: पानी से भरी सड़कों का हाल हो रहा बेहाल, मूक दर्शक बने बैठे जिम्मेदार

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: थानेदारों की तैनाती में पुलिस कप्‍तान अब नहीं कर पाएंगे मनमानी

रिपोर्ट लेने के बाद तत्काल प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव संतोष कुमार सिंह को किया लाइन हाजिर और चौकी इंचार्ज घैला उप नि0 धर्मेंद्र सिंह चौहान व हेड कांस्टेबल योगेंद्र कुमार को निलंबित किया गया है।  










संबंधित समाचार