Sonbhadra: यूपी रोडवेज की बस को धक्का देकर चालू कराने का वीडियो वायरल

यूपी के सोनभद्र में बस को धक्का देकर चालू कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 21 December 2024, 9:23 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद में शुक्रवार देर रात वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग में बस को धक्का देकर चालू कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की पोल खुल गई तो आम लोग परिवहन निगम को कोसने से बाज़ नहीं आये। कुछ दिन पहले ही परिवहन मंत्री ने दम भरा था कि स्टेट हाईवे की बस अच्छी सस्ती और सुलभ होती है, लेकिन धक्का देकर बस को यात्रियों द्वारा चालू कराने का वीडियो वायरल होने से दम भरने वाली परिवहन निगम की पोल खुल गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, वाराणसी की तरफ यात्रियों को लेकर जा रही बस अचानक बंद हो गई। कई बार चालक के प्रयास के बाद भी जब बस चालू नहीं हुई और देर होता देख यात्रियों ने धक्का मार बस को चालू कराया। धक्का मारने का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। यात्रियों का आरोप है कि पूरा किराया देने के बावजूद परिवहन निगम की बसों में अच्छी सुविधा नहीं मिलती। 

लगातार खिड़कियों के शीशे की आवाज़ और खर्राटा बस की आवाज़ से सफर करने को मजबूर होना पड़ता है, जबकि बसों का किराया कभी टोल टैक्स के नाम पर तो कभी ईंधन के दामों में बढ़ोतरी को लेकर बढ़ा दिया जाता है। यात्रियों ने ये भी कहा कि खटारा बसों को मिर्जापुर डिपो और सोनभद्र डिपो से संचालित कर बेहतर सुविधा के नाम पर शोषण बदस्तूर जारी है। कोई ऐसा हफ्ता नहीं जाता होगा जब कहीं बीच रोड पर खराब बस खड़ी होती न दिख जाये।

Published : 
  • 21 December 2024, 9:23 PM IST

Advertisement
Advertisement