लेखपाल का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, SDM बोले- होगा एक्शन, जानिये पनियरा का मामला
महराजगंज जनपद के पनियरा क्षेत्र के एक गांव के लेखपाल द्वारा वरासत के नाम पर रिश्वत लेने का एक वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। । जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
पनियरा (महराजगंज) पनियरा क्षेत्र के एक गांव के लेखपाल द्वारा वरासत के नाम पर रिश्वत लेने का एक वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रिश्वत लेते हुए जो यक्ति दिख रहा है, वह एक हल्का चकबंदी लेखपाल मिठाई लाल वर्मा का चेहरा बताया जा रहा है।
वीडियो में लेखपाल अपने हाथों में रुपये लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसे देख यह चर्चा हो रही है कि वरासत के नाम पर लेखपाल द्वारा जब खुलेआम रिश्वत लिया जा रहा है तो अन्य लोगों के साथ क्या करता होगा। इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: एसपी ने सीओ और दरोगा को लगाई जोरदार फटकार, पुलिस महकमा भी सन्न, जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार वीडियो वायरल मामले में पूर्व ग्राम प्रधान मो. शरीफ पुत्र सादिक अली निवासी ग्राम खजुरियां ने 14 नवम्बर को जिलाधिकारी महराजगंज को एक शिकायती पत्र दिया। इसमें उन्होंने यह आरोप लगाया गया है कि उनके पिता के निधन हो जाने के कारण वह वरासत के लिए हल्का लेखपाल के पास दौड़ते रहे लेकिन लेखपाल द्वारा 15 हजार रुपये डिमांड किया गया।
जिसमे 8 हजार रुपये वह दे भी चुके थे लेकिन दो दिन बाद लेखपाल ने पुनः अपने मुंशी को बकाया रुपये लेने के लिए भेज दिया। मुंशी को भी 3 हजार रुपये दिया गया। फिर लेखपाल से जब मुलाकात हुई तो लेखपाल द्वारा यह कहा गया कि जब तक पूरा पैसा नही देंगे तब तक कार्य नही करूंगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पनियरा गोलीकांड में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि तेजप्रताप यादव की इलाज के दौरान मौत, मचा कोहराम
बृहस्पतिवार को जब लेखपाल द्वारा घुस लेने का वीडियो वायरल हुआ तो यह मामला सुर्खियों में आ गया। वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी महराजगंज से लिखित शिकायत भी पीड़ित ने किया है। पीड़ित ने जिलाधिकारी महराजगंज से न्याय की गुहार लगाई है।
इस सम्बन्ध में डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान सदर एसडीएम रमेश कुमार ने बताया की चकबंदी विभाग में कार्यवाही के लिए भेजा जा रहा है