महराजगंज: निष्काम सेवा संस्थान ने कराया 10 गरीब जोड़ों का सामूहिक विवाह
निष्काम सेवा संस्थान, ईस प्रार्थना सत्संग के तत्वाधान में खजुरिया में गरीब युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया। इस पवित्र मौके पर 9 हिन्दू और 1 मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया।