Video Viral in Fatehpur: रेलवे लाइन पर युवती का रील बनाते वीडियो वायरल

यूपी के फतेहपुर में शनिवार को जान जोखिम में डालकर युवती का रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 August 2024, 4:15 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद में युवाओं में रील (Reel) बनाने का जुनून इस कदर सवार है कि अपनी जान तक जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो (Vedio) सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें एक युवती (Girl) रेलवे लाइन (Rail Track) पर गाने की धुन पर डांस करते दिख रही है। उस समय दूसरी रेलवे लाइन से मालगाड़ी (Train) गुजर रही है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच (Investing) पड़ताल में जुटी है। 

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वायरल वीडियो राधा नगर थाना क्षेत्र के सथरियांव गांव के पास दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन का है।

रेलवे लाइन पर युवती डांस करने में मस्त 
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में युवती का रेलवे लाइन पर गाने की धुन पर डांस करता वीडियो राधा नगर थाना क्षेत्र के सथरियांव गांव के पास गुजरी दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन का है। जहां युवती लाल पकड़े में गाने की धुन पर डांस करते हुए नाच रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दूसरी लाइन से मालगाड़ी जा रही है और युवती डांस करने में मस्त नजर आ रही।

देश की सबसे व्यस्त रेलवे लाइन
बताया जा रहा है कि जिस रूट पर यह रील बनाने का वीडियो वायरल हुआ है। वह देश की सबसे व्यस्त रेलवे लाइन है।

स्टोरी अपडेट हो रही है....