DN Exclusive: सिद्दार्थनगर दौरे पर क्या प्रधानमंत्री मोदी महराजगंज को रेल लाइन से जोड़ने का ऐलान करेंगे?
इन दिनों इलाके में बड़ी हलचल मची है। वजह प्रधानमंत्री मोदी 6 दिन बाद सिद्दार्थनगर के दौरे पर आने वाले हैं। तमाम अखबारों में खूब हो-हल्ला मचा है, चुनावी बेला में आ रहे पीएम इस जिले को ये देंगे, उस जिले को वो देंगे तो महराजगंज जिले के 30 लाख लोगों के प्रतिनिधि डाइनामाइट न्यूज़ ने भी सोचा कि चलो इस बात की तहकीकात कर लें कि 65 किमी की दूरी पर आ रहे पीएम मोदी क्या चुनावी बेला में महराजगंज जिला मुख्यालय को रेल लाइन से जोड़ेंगे? एक्सक्लूसिव तहकीकात: