Farrukhabad News: रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मच गया हड़कंप, चार घंटे तक मौके पर पड़ा रहा शव

यूपी के फर्रुखाबाद में रेलवे लाइन के किनारे शव मिलने सेहड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डायनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 3 July 2024, 1:18 PM IST
google-preferred

फर्रुखाबाद: जिले में एक 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे मिला है। शमशाबाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। 

डायनामाइट संवाददाता के अनुसार ग्राम किसरोली व अलियापुर के मध्य रेलवे लाइन के किनारे एक 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव देखा गया। की-मैन के अनुसार वह रेलवे लाइन का निरीक्षण कर रहा था। इसी दौरान उसकी नजर शव पर पड़ गई। शव रेलवे लाइन के किनारे छत बिछत अवस्था में पड़ा था। घटना की सूचना की-मैन ने रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों को दी।

चार घंटे तक घटनास्थल पर पड़ा रहा शव 
घटनास्थल पर पहुंचे उपनिरीक्षक नितिन कुमार व कांस्टेबल सिंधु सिंह एवं कांस्टेबल राजेश शर्मा ने घटना शमशाबाद थाना क्षेत्र की बताकर शमशाबाद थाना पुलिस को अवगत कराया।

कोतवाली कायमगंज व शमशाबाद थाना पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की । कायमगंज कोतवाली पुलिस घटना शमशाबाद क्षेत्र का बताकर बैरंग लौट गई। सीमा विवाद के चक्कर में लगभग चार घंटे तक शव घटनास्थल पड़ा रहा। काफी जद्दोजहद के बाद शमशाबाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

थानाध्यक्ष शमशाबाद बलराज भाटी ने बताया कि 28 वर्षीय अज्ञात युवक का शव छत बिछत अवस्था में रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला है। ग्रामीणों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली है। फिलहाल शव की शिनाख्त करने को मॉर्चरी भिजवा दिया है।

Published :