Crime in Delhi: दिल्ली में रेलवे ट्रैक के पास तीन शव मिलने से हड़कंप, महिला और दो बच्चों की हत्या

राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां रेलवे लाइन के पास तीन शव बरामद किये गये। मृतकों में महिला और दो बच्चों शामिल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2023, 6:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के नरेला इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब रेल पटरियों के पास एक महिला और दो बच्चों के शव मिले होने की सूचना मिली। मृतकों के सिर पर चोट के निशान पाये गये। तीनों शव बेहद खराब स्थिति में थे। माना जा रहा है कि तीनों की हत्या की गई और पहचान छुपाने के इरादे से शवों की स्थिति जान-बूझकर खराब की गई और यहां फेंका गया।  

पुलिस मामले की जांच में जुट गई। समचार लिखे जाने के वक्त तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। 

मृतक महिला की उम्र लगभग 27-28 साल बताई जा रही है और बच्चों की उम्र एक-दो साल के बीच में है। 

जानकारी के अनुसार तीनों शव के चेहरे बुरी तरह से कुचले हुए हैं। माना जा रहा है कि ऐसा पहचान छिपाने के लिए किया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों के पहचान में जुटी है।