रायबरेली: डीएम ने किसान सम्मेलन में कई योजनाओं की दी जानकारी

जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय कार्यशाला में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध किसानों को जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 January 2025, 7:52 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय कार्यशाला में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध किसानों को जानकारी दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली विकास प्राधिकरण ऑडिटोरियम रतापुर में दीप प्रज्वलन करके जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन, 100 दिवसीय सघन टी0वी0 अभियान, किसान रजिस्ट्री अभियान व अन्य का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। 

जिलाधिकारी ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रशासन गांव की ओर भारत सरकार व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुंचाने हेतु सभी अधिकारी समन्वय बनाते हुए संजीदगी से कार्य करें।

उन्होने ग्रामीण उन्मुख योजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने के साथ ही जनपद को अग्रणी जनपदों में लाने के निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि सभी अधिकारी प्रशासन गांव के तहत गांव में जाकर रात्रि चौपाल लगाकर प्रवास करते हुए जनता से संवाद कर उनकी समस्याए सुने व उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए समस्याओ को निस्तारित करें।

डीएम ने कहा कि सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, सड़क, सामाजिक सुविधाए आदि देना सरकार की प्राथमिकता है इसलिए योजनाओ का प्रचार-प्रसार करते हुए जनता व जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाते हुए उन्हे जागरूक कर लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।

ग्रामीण क्षेत्रों की ओर उन्मूख होकर प्रशासनिक अधिकारी गांवों में जाकर जनता के द्वार पर ही उनकी समस्याए सुनते हुए उनका निराकरण करें व योजनाओं का लाभ पहुंचाए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नवीन चंद्रा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, परियोजना निदेशक, डीआरडीए सतीश चन्द्र मिश्रा, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार,  समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण व प्रधान गण उपस्थित रहें।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: