कासा ड्रीम होटल के पास ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन, FIR दर्ज कराने की मांग

कासा ड्रीम होटल के पास ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2025, 7:52 PM IST
google-preferred

रामगढ़: पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में आज सतबूंगा में कासा ड्रीम होटल के गेट के सामने जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों में आक्रोश तब फूट पड़ा जब 8 अप्रैल को कासा बिल्डर द्वारा मल-मूत्र सतबूंगा के जल स्रोतों में फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, धरना स्थल पर पनेरू ने SO मुक्तेश्वर, श्री कमीद जोशी को बुलाकर मामले की गंभीरता से अवगत कराया और तुरंत FIR दर्ज करने की मांग की। क्षेत्र के युवा नेता लाखन सिंह नेगी ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन को समर्थन दिया। पनेरू ने मौके पर लिखित तहरीर SO को सौंपते हुए तत्काल प्रभाव से 10,000 रुपये का चालान करने की बात कही।

हरीश पनेरू ने चेतावनी दी कि जो बिल्डर पहाड़ के ग्रामीणों को डराने-धमकाने और प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुँचाने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ जल्द ही जिलाधिकारी महोदय से एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा। यदि प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए तो ग्रामीणों के साथ मिलकर ऐसे होटलों को स्वयं ताले लगाकर बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "बिल्डर माफिया को सबक सिखाना और पहाड़ की भोली-भाली जनता की रक्षा करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।"

धरना प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने पनेरू के नेतृत्व में कासा ड्रीम होटल का मुख्य गेट भी बंद कर दिया था, जिसे बाद में पुलिस की कार्यवाही के बाद खोला गया। इस धरना प्रदर्शन में देवेंद्र मेर, प्रबल दर्मवाल, कमलजीत गोड, सतबूंगा की सरपंच रेखा गौड़, सुनील कुमार, ललित मोहन, पंकज नयाल, महेश चन्द्र, आशा गौड़, पदमा, दिनेश गौड़, भुवन पहाड़ी, वीरू नयाल, लाखन लोधियाल, मनोज गौड़, उमेश मेहता, आनंद कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और एकजुटता दिखाई।