बाढ़ परियोजना निरीक्षण बना औपचारिकता, डूबी परियोजना और धंसी सड़क ने खोली पोल
सरयू नदी के किनारे चल रही करोड़ों की बाढ़ सुरक्षा परियोजनाओं का रविवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने निरीक्षण किया, लेकिन यह दौरा ग्रामीणों की नजर में केवल औपचारिकता बनकर रह गया। निरीक्षण के दौरान न मंत्री कटान वाले क्षेत्रों में पहुंचे, न निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की परख की गई।