आखिर क्यों ग्रामीणों ने किया सड़क जाम? वाहनों और राहगीरों को झेलनी पड़ी परेशानी

जालौन जनपद में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। लेकिन क्यों? जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 19 June 2025, 4:49 PM IST
google-preferred

उरई (जालौन): उत्तर प्रदेश के जालौन से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां कुकरगांव फीडर से बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से ग्रामीणों का गुस्सा फूटा पड़ा और उन्होंने जालौन-उरई मार्ग जाम लगा दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग की लापरवाही से परेशान ग्रामीणों ने कहा जब तक बिजली नहीं आएगी, तब तक रास्ता नहीं खोला जायेगा। ऐसे में जालौन के विद्युत विभाग की घोर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है।

डेढ़ दर्जन गांव में बिजली आपूर्ति बाधित
बता दें कि कुकरगांव फीडर से जुड़े लगभग डेढ़ दर्जन गांवों में कई दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। इससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को जालौन-उरई मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाती, तब तक जाम खत्म नहीं होगा।

राहगीरों को हुई परेशानी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदर्शन के चलते दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गए और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मौके पर न तो कोई विद्युत विभाग का कर्मचारी पहुंचा और न ही कोई अधिकारी स्थिति का जायजा लेने आया।

प्रदर्शनकारियों ने लगाए गंभीर आरोप
जिससे लोगों में और अधिक रोष पैदा हो गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि लंबे समय से कुकरगांव फीडर की स्थिति बेहद खराब है और विभाग की अनदेखी के कारण बार-बार बिजली गुल हो जाती है। इस बार समस्या इतनी बढ़ गई कि सप्लाई पूरी तरह ठप हो चुकी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जब तक बिजली नहीं दी जाएगी, तब तक सड़क नहीं खोली जाएगी। समाचार लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंच ओर ना जाम खोला गया है।

बिजली आपूर्ति बाधित पर यूपी सरकार की पहल
उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति बाधित होने की कई घटनाएं सामने आई हैं। कुछ क्षेत्रों में तो 60 घंटे से अधिक समय से बिजली नहीं आई है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यूपी सरकार ने बिजली आपूर्ति को लेकर निर्देश दिए हैं कि निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सभी क्षेत्रों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जाए। वहीं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे, तहसील मुख्यालय स्तर पर 21 घंटे और जनपद मुख्यालय स्तर पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति का शेड्यूल निर्धारित किया गया है।

 

Location : 

Published :