रायबरेली में खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम कर जताया आक्रोश

रायबरेली में सड़क की खराब हालत के कारण सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 10 June 2025, 4:26 PM IST
google-preferred

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के महराजगंज तहसील क्षेत्र में अटरा वाया शिक्खाखेड़ा से कुंदनगंज तक की सड़क की जर्जर हालत ने ग्रामीणों का गुस्सा भड़का दिया है। मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर आए और सड़क के बीच में खड़े होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्रामीणों ने सड़क की दुर्दशा और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि इस सड़क का निर्माण लगभग पांच वर्ष पहले हुआ था, लेकिन अब यह गहरे गड्ढों और टूटी-फूटी अवस्था में है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की यह हालत भ्रष्टाचार और ओवरलोड डंफरों के बेलगाम आवागमन के कारण हुई है।

ग्रामीणों ने लगाया आरोप

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि राईमऊ से कुंदनगंज तक बनी यह सड़क शुरुआत में ठीक थी, लेकिन भारी वाहनों, खासकर ओवरलोड डंफरों के लगातार चलने से सड़क की हालत बद से बदतर हो गई। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिसके कारण यह जल्दी ही खराब हो गई।

इसके अलावा, जिम्मेदार विभागों की उदासीनता और भ्रष्टाचार ने सड़क को और भी बदहाल कर दिया है। ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर और शिकायत दर्ज कराकर सड़क की मरम्मत की मांग की, लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ, तो वे सड़क बंद कर बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। खराब सड़क के कारण बच्चों को स्कूल जाने, मरीजों को अस्पताल पहुंचने और किसानों को अपनी उपज बाजार तक ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

Location : 

Published :