उत्तराखंड को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, कैबिनेट विस्तार के साथ सुगबुगाहट हुई तेज

उत्तराखंड में इन दिनों कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2025, 4:07 PM IST
google-preferred

उत्तराखंड: धामी सरकार में इन दिनों कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। धामी सरकार के तीन साल के जश्न मनाने के चलते मंत्रिमंडल विस्तार फिलहाल टल गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नवरात्र के बाद कैबिनेट नए रूप में देखने को मिलेगी। हालांकि इससे पहले उत्तराखंड को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा।

विवादित बयानों के चलते जा सकती है महेंद्र भट्ट की कुर्सी

विवादित बयानों के चलते महेंद्र भट्ट की विदाई तय मानी जा रही है। बता दें प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन किया था। जिसमें राज्य आंदोलनकारियों ने भी हिस्सा लिया था। महेंद्र भट्ट ने प्रदर्शनकारियों पर बयानबाजी कर कहा था कि गैरसैंण के इस आंदोलन से कुछ सड़कछाप नेता 2027 के विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।