Uttar Pradesh: बलिया में शिक्षकों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा

यूपी के बलिया में शिक्षकों ने सोमवार को ज्ञापन सौंपा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 August 2024, 7:55 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद में सोमवार को शिक्षकों (Teacher) ने विधायक(MLA) को ज्ञापन (Memorandum) सौंपा। शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट(High Court) के फैसले (Order) व प्रदेश सरकार के सुप्रीम कोर्ट न जाने के निर्णय से शिक्षक परेशान हैं। अपनी नौकरी को लेकर सशंकित शिक्षकों ने सोमवार को संयुक्त लीगल टीम के पदाधिकारियों के साथ बांसडीह विधायक केतकी सिंह को मैरीटार में ज्ञापन सौंपा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाईकोर्ट के आदेश के बाद से चयनित शिक्षक सशंकित है।

शिक्षक दुष्यन्त सिंह ने विधायक को बताया कि चयनितों की पीड़ा को कोई नहीं समझ रहा। यदि चयनित शिक्षकों में से कोई शिक्षक बाहर होता है तो उनके परिवार की क्या स्थिति होंगी, कहना मुश्किल है। बहुत से शिक्षक लोन लिए हैं। कई दूसरी नौकरियों को छोड़कर इस विभाग में आए हैं। लगातार चार साल से बेसिक शिक्षा विभाग में अपनी सेवा देकर बच्चों को निपुण बना रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि नयी सूची बनी तो प्रत्येक वर्ग के अभ्यर्थियों को कुछ न कुछ नुकसान होगा। शिक्षक पंकज कुमार सिंह ने विधायक से 69000 शिक्षक भर्ती के चयनितों का दर्द मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की अपील की और चयनित शिक्षकों के भविष्य को विधिक संरक्षण प्रदान कराने का आग्रह किया। 

विधायक ने विश्वास दिलाया कि उनकी बातों को मुख्यमंत्री तक अवश्य पहुँचाएगी। किसी भी शिक्षक का अहित नहीं होने दिया जाएगा। 
इस मौके पर जयशंकर तिवारी, रत्ना दूबे, श्वेता, रोहित सिंह, विवेक सिंह, राकेश पांडेय, ओमप्रकाश सिंह, संजीव सिंह, रतन वर्मा, सूरज ठाकुर, योगेंद्र बहादुर सिंह, सतीश राय, सूरज राय, राकेश यादव, संतोष यादव, अमित सिंह, संतोष पाठक, अखिलेश ठाकुर, प्रवीण पांडेय, राजीव राय, पवन जायसवाल,  अनिल कुमार जायसवाल, सत्यप्रकाश आदि रहे।