Uttar Pradesh: कोरोना वायरस के बढ़ते तादात को देखते हुए लखनऊ की सड़कों पर उतरे डीएम..

डीएन ब्यूरो

आज राजधानी लखनऊ में 300 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं, ऐसे में दुकानों, राहगीरों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन कराने को लेकर डीएम समेत पूरा प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतरा है। पढ़ें पूरी खबर..

दुकानों की जांच करते डीएम
दुकानों की जांच करते डीएम


लखनऊः उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में राजधानी की दुकानों, राहगीरों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन कराने को लेकर डीएम समेत पूरा प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतरा है। इस दौरान लापरवाही बरतने वालों से मौके पर ही जुर्माना भी वसूला गया।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम 30 फीसदी होंगे कम, जानिये..मूल्यांकन और पढाई के तरीके

लखनऊ के जनपथ मार्केट में जब डीएम लखनऊ पहुंचे तो उन्हें किसी भी दुकान पर थर्मल स्कैनर नहीं मिला। इस पर आगे से लापरवाही पाए जाने पर कारवाई की चेतावनी दी गई।

वहीं जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया था,उनसे 500 रूपये का मौके पर ही जुर्माना वसूला गया। लखनऊ के सभी प्रमुख व्यावसायिक मार्केटों में निरीक्षण कर नियमों का पालन करने वालों को चेतावनी दी गई।










संबंधित समाचार