CJM विभांशु सुधीर के ट्रांसफर के खिलाफ चंदौसी कोर्ट में वकीलों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वकीलों ने नारे लगाए– “योगी जब–जब डरता है, पुलिस को आगे करता है” पढ़ें पूरी रिपोर्ट
राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 3 फरवरी से 31 मार्च 2026 तक आम जनता के लिए खुलेगा। जानिए घूमने का समय, एंट्री गेट, ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया और शटल बस सेवा की पूरी जानकारी एक ही जगह।
सोनभद्रा के मलदेवा गांव में 70 वर्षीय टेलर सुशील मसीह का घर में संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। शव चारपाई पर मिला। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है और कारणों का पता लगाने में जुटी है।
शंकराचार्य पद को लेकर जारी विवाद पर अखिलेश यादव ने “क्षमा वीरस्य भूषणम्” कहते हुए इशारों में सरकार को माफी की सलाह दी है। प्रयागराज माघ मेला प्राधिकरण के नोटिस के जवाब में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आठ पन्नों का स्पष्टीकरण भेजा है।
तेज रफ्तार गन्ने से लगी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दो किशोरी को मारी जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक किशोरी की मौके पर हुई दर्दनाक मौत हो गई। मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसंतपुर सकतपुर संपर्क मार्ग का है।
देश में ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य को लेकर विवाद मचा हुआ है। अन्य मठों के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को शंकराचार्य नहीं मानते हैं। इनके शंकराचार्य बनने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है। दरअसल स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अपने गुरु के निधन के बाद खुद को ही शंकराचार्य घोषित कर लिया था।
नोएडा के सेक्टर-150 में युवराज मेहता की मौत ने नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही को उजागर कर दिया है। हादसे वाली जगह पर 15 दिन पहले भी दुर्घटना हुई थी, लेकिन कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए।
बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर श्रीदत्तगंज के पास देवराम गांव में दहला देने वाला मंजर, बीच सड़क पर एक डीसीएम ट्रक धू-धू कर जल उठा। आग इतनी भीषण थी कि आसमान में कई किलोमीटर दूर तक काला धुआं और आग की लपटें देखी गईं।
प्रयागराज मेला प्राधिकरण के नोटिस के जवाब में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आठ पन्नों का विस्तृत पत्र भेजकर स्वयं को शंकराचार्य बताया है। उन्होंने अभिषेक, सुप्रीम कोर्ट आदेश और अन्य पीठों के समर्थन का हवाला देते हुए नोटिस को असंवैधानिक बताया।
आचार संहिता मामले में अब्बास अंसारी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।