MLA अब्दुल्ला आजम 24 घंटे में दूसरी बार गिरफ्तार, कई विधायकों को रामपुर के बाहर ही रोका गया
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आजम खान पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ रामपुर में पूरे दिन जबरदस्त हंगामा चला। भारी पुलिसबल तैनात होने के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। जिसमें अब्दुल्ला आजम समेत तमाम लोगों को हिरासत में लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
रामपुर: सपा नेता आजम खान के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम खान और सैकड़ों समर्थकों को पुलिस ने फिर गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उनके निवास से ही हुई है। अब्दुल्ला सहित अन्य सभी समर्थकों को पुलिस लाइन में रखा गया।
Abdullah Azam (son of Samajwadi Party MP Azam Khan) & his supporters arrested by police for violating section 144 (prohibits assembly of more than 5 people in an area) in Rampur. pic.twitter.com/A9Hpe5mWUC
यह भी पढ़ें | लखनऊ: जौहर यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी में छापेमारी पर डीजीपी ओपी सिंह का बड़ा बयान आया सामने
— ANI UP (@ANINewsUP) August 1, 2019
इस संबंध में रामपुर डीएम ने बताया कि MLA अब्दुल्ला आजम को फिलहाल अस्थाई जेल में रखा गया है। धारा 144 लगने के बाद भी वह तकरीबन 300 लोगों के साथ रामपुर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन उनके न मानने पर कार्रवाई की गई।
इससे पहले ही सपाइयों के रुख को देखते हुए रामपुर पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया था। सैकड़ों की संख्या में पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान जौहर यूनिवर्सिटी को भी अपने कब्जे में लिए हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
भूमाफिया घोषित होने के बाद आहत सपा नेता आजम खान ने कुछ यूं बयां की अपनी दर्द भरी दास्तां..
पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव को मुरादाबाद में टोल प्लाजा से समर्थकों सहित हिरासत में लिया गया है। विधायक पिंकी यादव और पूर्व विधायक समरपाल यादव को भी वहीं से गिरफ्तार किया गया है।
वहीं रामपुर के सांसद आजम खान और विधायक महबूब अली को भी गिरफ्तार किया गया है। महबूब अली के साथ ही मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन को भी अमरोहा से हिरासत में लिया गया है।