Uttar Pradesh: फतेहपुर में राकेश सचान ने सुनी ग्रामीणों की समस्यायें, अधिकारियों को दिए निर्देश

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर में शनिवार को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने लोगों की समस्यायें सुनी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान


फतेहपुर: जनपद में शनिवार को प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान वह जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों की समस्या के बाबत DM और SP से मिले। डीएम और एसपी ने प्रभारी मंत्री के सामने जिले में बाढ़ प्रभावित एरियों की रिपोर्ट पेश की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रभारी मंत्री के फतेहपुर दौरे की सूचना पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याएँ  मंत्री के सामने रखी। राकेश सचान ने लोगों की समस्याएं सुन उनके निराकरण के लिए मौक पर अधिकारियों को निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का दौरा

विद्युत विभाग की विजलेंश टीम द्वारा छापेमारी कर अनावश्यक परेशान कर पैसे उगाही का महिलाओं ने आरोप लगाया है। डीएम ने महिलाओं की शिकायत के बाबत समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल CDO के माध्यम से मामले की जांच कर कार्यवाही करने के  निर्देश दिए।










संबंधित समाचार