Uttar Pradesh: मऊ को मिली औद्योगिक पार्क की सौगात, नौकरियों के खुलेंगे द्वार

डीएन ब्यूरो

मऊ जिले के वासियों के लिए बहुत बड़ी खुशी की खबर है। वर्षों से बंद पड़ी परदहा कॉटन मिल की 85 एकड़ ज़मीन पर औद्योगिक विकास होगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मऊ को मिली औद्योगिक हब की सौगात
मऊ को मिली औद्योगिक हब की सौगात


मऊ: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मऊ (Mau) जनपद को 50 करोड़ रुपए के औद्योगिक पार्क (industrial-park) की सौगात (Gift) दी है। इसमे 141 बड़े व 300 फ्लैटटड फैक्ट्री (Factry) को जगह दी जाएगी। औद्योगिक पार्क के विकास से मऊ सहित पूर्वांचल के लोगों को घर बैठे रोज़गारी (Job) के अवसर मिलेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 50 करोड़ रुपये के खर्च से भव्य औद्योगिक पार्क बनेगा।

ऊर्जा मंत्री ने दी औद्योगिक हब की सौगात 

परदा कॉटन मिल का होगा उद्धार
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि यह मऊ ज़िले के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। मऊ जिले की पहचान कही जाने वाली परदहा कॉटन मिल (Pardaha Cotton Mill) और स्वदेशी कॉटन मिल थी जो कि पहले की सरकारों की उपेक्षा का शिकार होकर कई वर्षों से बंद पड़ी थीं। 

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दी सौगात 

50 करोड़ की लागत से बनेगा औद्योगिक पार्क
परदहा कॉटन मिल की 85 एकड़ ज़मीन पर औद्योगिक संकुल के विकास के लिए कई महीनों से राज्य सरकार में विविध स्तर पर प्रयास किया गया। अब इसकी सारी औपचारिकता पूर्ण हो गई है। लगभग 50 करोड़ रुपये के खर्च से एक भव्य औद्योगिक पार्क (एमएसएमई क्लस्टर) बनाने की मंज़ूरी सरकार ने दे दी है। इस ज़मीन पर 8.5 करोड़ रुपये की देनदारी को भी सरकार ने माफ़ कर दिया है।

एके शर्मा ने कहा कि यह पूरा उद्योग विकसित होने पर सरकार 1 लाख करोड़ रुपए का बजट बनाएगी। 

उन्होंने कहा कि औद्योगिक पार्क बनाने में बाधा आने वाले भू- माफियाओं और आराजक तत्वों से सरकार शक्ति से निपटने के लिए तैयार है।










संबंधित समाचार