महराजगंज: प्रधानाध्यापक आत्महत्या कांड मामले में पुलिस को चकमा देकर फरार एक आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के बृजमंगज थाना क्षेत्र ने प्रधानाध्यापक आत्महत्या कांड के मामले में एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 September 2022, 5:18 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के झांगपार निवासी शिक्षक शिवकुमार विश्वकर्मा आत्महत्या कांड में एक आरोपी ने पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

बता दें कि प्रधानाध्यापक आत्महत्या कांड में तीन लोगों के खिलाफ बृजमनगंज थाने में 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन उसमें से एक आरोपी तेज प्रताप सिंह पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में बुधवार को सरेंडर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के प्रधानाध्यापक आत्महत्या कांड में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, जानिये पूरा मामला

ये है मामला

4 सितंबर को देर रात प्राथमिक विद्यालय करमहा में तैनात प्रधानाध्यापक शिवकुमार विश्वकर्मा ने आत्महत्या कर ली थी। शव के पास एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें तीन लोगों के ऊपर पैसे को लेकर लेन-देन के मामले में प्रताड़ित करने का जिक्र किया गया था।

सुसाइड नोट के अनुसार मृतक ने तीन लोगों से कुल मिलाकर दो लाख रुपए लिए थे। उसके बदले में उसने कुल सात लाख साठ हजार रूपए दिए लेकिन पैसे देने वाले लोग लगातार और पैसे की डिमांड कर रहे थे। न देने पर धमकी भी दे रहे थे और जीना हराम कर रखे थे। जिससे तंग आकर मास्टर ने आत्महत्या कर ली थी।

यह भी पढ़ें: सूदखोरों के जाल में फंसने से बचने के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक, डाइनामाइट न्यूज़ से बोले एडिशनल एसपी

पुलिस ने उठाया ये कदम

सूदखोरों की तानाशाही से बचने के लिए पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का कदम उठाया है। पुलिस सूदखोरों के प्रति जिले के लोगों के लिए जागरुकता अभियान चलाएगी।