Dn Exclusive: सूदखोरों के जाल में फंसने से बचने के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक, डाइनामाइट न्यूज़ से बोले एडिशनल एसपी
महराजगंज जिले में सूदखोरों से तंग आकर एक शिक्षक ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद सूदखोरों के जाल में फंसने से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
महराजगंज: सूदखोरों के जाल में कई लोग बुरी तरह से फंसे हैं।इनके जाल में फंसने के बाद जमीन जायदाद तक बेचने के बाद भी पीछा नहीं छूटता है।एक बार अगर कोई सूदखोरों से मजबूरी में पैसा ले लिया तो जितनी भी कमाई रहेगी सब उसे चुकाने में चली जायेगी फिर भी उनका पैसा खतम होने का नाम नहीं लेता है।
सूदखोरों के जाल में फंसने के बाद बृजमनगंज थाना क्षेत्र के झांगपार निवासी शिवकुमार विश्वकर्मा ने आत्महत्या कर ली थी।इस मामले के बाद से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कार्रवाई ना होने पर नाराज ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
डाइनामाइट न्यूज़ से बोले एडिशनल एसपी
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मॉडल शॉप में मार-पीट मामला, पुलिस को नहीं मिली कोई तहरीर, परिजनों ने की कार्रवाही की मांग
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के झांगपार गांव निवासी शिक्षक शिवकुमार विश्वकर्मा के आत्महत्या के मामले में बुधवार को एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह निरीक्षण करने पहुंचे और उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया की आरोपियों को पकड़ने में टीम लगी हुई है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया की भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसलिए लोगो को भी सूदखोरों से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।