महराजगंज: शिक्षक दिवस पर बुरी खबर, प्रधानाध्यापक ने सूदखोरों से तंग आकर अपने ही विद्यालय में की आत्महत्या, मची सनसनी

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले की बड़ी खबर इस वक्त डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। सूदखोरों के कर्ज तले दबे एक प्रधानाध्यापक ने आत्महत्या कर ली है। शव के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सूदखोरों ने मास्टर का जीना हराम कर रखा था। खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


धानी/कोल्हुई (महराजगंज): पूरा जनपद आज शिक्षक दिवस मना रहा है वहीं पर इससे पहली रात यानि कल एक शिक्षक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। 

मामला बृजमनगंज थाना क्षेत्र के करमहां गांव का बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बृजमनगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करमहा में तैनात प्रधानाध्यापक शिवकुमार विश्वकर्मा ने रविवार की रात को आत्महत्या कर ली है। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें तीन लोगों का जिक्र किया गया है कि मृतक ने तीन लोगों से कुल मिलाकर दो लाख रुपए लिए थे। कुल सात लाख साठ हजार चुकाने के बावजूद भी सूदखोर और पैसों की मांग कर रहे थे। पैसे न देने की स्थिति में मेरा जीना हराम कर रखे थे और देख लेने की धमकी भी दे रहे थे। इसीलिए मैंने आत्महत्या कर ली है और पैसे उनके सारे दे चुका हूं। मेरे परिजनों को पैसे के लिए परेशान न किया जाए।

घर से निकले प्रधानाध्यापक की स्कूल में मिली लाश

प्रधानाध्यापक शिवकुमार प्राथमिक विद्यालय करमहां में तैनात थे। रविवार की सुबह घर से निकले थे जब देर तक नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन में जुट गए। थक हार कर परिजन उसी स्कूल पहुंचे जहां शिवकुमार तैनात थे। लोगों ने देखा की कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। दरवाजे को किसी तरह से खुलवाया गया जहां शव पड़ा हुआ था।

मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल कर आगे की कारवाई में जुट गई है।

रविवार की सुबह शिवकुमार के घर पहुंचे थे सूदखोर

मृतक के भाई के अनुसार रविवार को तीनों सूदखोर शिवकुमार को धमकाए थे कि और पैसे नही दिए तो तुम्हारा अंजाम बहुत बुरा होगा फिर उसी के दबाव में शिवकुमार ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस का बयान डाइनामाइट न्यूज़ पर

इस घटना पर सीओ फरेन्दा कोमल मिश्र ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मृतक प्रधानाध्यापक के भाई ने कल रात दस बजे इस बारे में पुलिस को सूचना दी कि उनके भाई गायब हैं, जब आगे जांच की गयी तो पता लगा कि उन्होंने अपने विद्यालय में आत्महत्या कर ली है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही जारी है।

मृतक की पत्नी और भाई का बयान

इस बारे में मृतक की पत्नी और भाई ने डाइनामाइट न्यूज़ पर अपनी बात कहीं।

(सुमित सैनी, इमरान खान और शिवेन्द्र चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

 

 










संबंधित समाचार