हिंदी
प्रशासन ने मंगलवार को आईएएस पी.गुरु प्रसाद के कंधों पर अहम जिम्मेदारी सौंपी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: प्रशासन ने मंगलवार को आईएएस पी.गुरु प्रसाद (IAS P Guruprasad) के कंधों पर अहम जिम्मेदारी दी है। दरअसल, IAS पी.गुरु प्रसाद को आवास-शहरी नियोजन (Housing and Urban Planning Department) का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण के सोमवार को सेवानिवृत्त होने के कारण ये पद रिक्त हो गया था। जिसके बाद शासन ने अब यह जिम्मेदारी पी.गुरु प्रसाद को सौंपी है।
कौन हैं पी.गुरु प्रसाद
पी.गुरु प्रसाद उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव राजस्व हैं। आंध्र प्रदेश अनन्तपुर के मूल निवासी पी गुरुप्रसाद उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम और पारेषण निगम के प्रबंध निदेशक भी रह चुके हैं। वे 1999 बैच के आईएएस (IAS) है। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) से स्नातक डिग्री हासिल करने के बाद कम्प्यूटर सांइस से एमटेक किया है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/