Uttar Pradesh: अमेठी में हिंदू संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली
अमेठी के गौरीगंज में बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर शुक्रवार को विशाल हिंदू आक्रोश रैली निकाली गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमेठी: बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindu) पर हो रहे अत्याचार (Atrocity) और हिंसा के विरुद्ध हिंदू रक्षा समिति एवं अन्य सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल, शैक्षिक संगठन सहित लगभग 50 संगठनों ने शुक्रवार को हजारों की संख्या में एक विशाल हिंदू आक्रोश रैली (Protest rally) निकाली गई। यह रैली अमेठी (Amethi) के गौरीगंज (Gauriganj) स्थित विद्या मंदिर से शुरु होकर चौक बाजार से हनुमान चौराहा होते हुए विद्या मंदिर मे समाप्त हुई।
इस दौरान रैली निकाल रहे लोगों ने बांग्लादेश हिंदुओं (Bangladeshi Hindus) का नरसंहार बंद करो बंद करो, बांग्लादेशी दलितों पर अत्याचार बंद करो बंद करो के नारे लगाए। नारों से सारा इलाका गुंजायमान हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रैली का प्रारंभ मौनी बाबा (Mouni Baba) के उद्बोधन के बाद किया गया। उन्होंने हिंदुओं को एकजुट होन का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: जिलाधिकारी ने नन्हें बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया
मौनी बाबा ने हिंदुओं को दिया संदेश
जानकारी के अनुसार मौनी बाबा ने बांग्लादेश में हो रहे अत्यंत पीड़ा युक्त नरसंहार का विरोध किया और मामले से अनभिज्ञ हिंदुओं को एकजुट होकर जागृत होने का संदेश दिया। उन्होंने सनातन संस्कृति, हिंदू समाज मठ इस सब की रक्षा करने का आवाहन किया।
बांग्लादेश में हिंदुओं अत्याचार के शिकार
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदु, सिक्ख, बौद्ध,जैन एवम् दलित समाज पर जो अत्याचार किया जा रहा है यह मानवाधिकार का उल्लंघन है। माता और बेटियों के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है । इस कृत्य ने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है।
इस दौरान रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जी, जिला प्रचारक पवन एवं अंबिका जी, इंद्रजीत जी, डॉक्टर गुरुदीन जी, रणजीत जी , श्री महाराज जी कालिकन मंदिर , साध्वी जी, श्री महंत टीकर माफी आश्रम, विनोद जी, राम रतन जी, उज्वल जी, युवराज जी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: संत कबीर नगर में हिंदू संगठनों ने निकाली जन आक्रोश रैली
इसके अलावा भाजपा के जिला अध्यक्ष रामप्रसाद, चन्द्रमौलि सिंह, अंजनी जी, विवेक जी, दलजीत जी, अवधेश जी, अरविंद जी, दिनेश जी ,सरिता जी, गोविंद सिंह जी, अखिलेश तिवारी जी, आशा वाजपाई, दादा तेज भान, चंद्र प्रकाश मटियारी, निमिषा त्रिपाठी, उमेश सिंह, उमाशंकर पाण्डेय,सहित भारी संख्या में आम जन मानस की उपस्थिति रही।