Uttar Pradesh: गोरखपुर पुलिस ने 5 फरार अपराधियों पर किया इनाम घोषित
यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने फरार चल रहे अपराधियों पर इनाम घोषित किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोबर ने थाना चौरी चौरा, गीडा और कोतवाली पर दर्ज मुकदमों में फरार चल रहे 5 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वांछित अभियुक्तों में रामानंद यादव उर्फ पप्पू यादव थाना चौरी चौरा में धोखाधड़ी, चोरी और धमकी देने के आरोप में फरार, वहीं आकाश सिंह उर्फ अखिलेश थाना चौरी चौरा में धोखाधड़ी, चोरी और धमकी देने के आरोप में फरार है।
भगवंत कुमार टी भारती थाना चौरी चौरा में धोखाधड़ी, चोरी और आपराधिक साजिश के आरोप में फरार चल रहा है और बृजेश यादव थाना गीडा में धोखाधड़ी, चोरी और आपराधिक साजिश के आरोप में फरार है। तबरेज थाना कोतवाली में हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर अपराधों के आरोप में फरार है ।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत, पति गंभीर, तीन बच्चे मां की मौत से अनजान
पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
गोरखपुर पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ने के लिए जनता से सहयोग मांगा है। किसी के पास इनके बारे में कोई सूचना है तो वह पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखे जाने की बात कही।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: लेखपाल व कानूनगो की कार्य प्रणाली से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन