Uttar Pradesh: गाजीपुर के युवक का थाइलैंड में अपहरण, परिजनों ने विदेश मंत्रालय से लगाई घर वापसी की गुहार

थाइलैंड में अपहरण हुए युवक के परिजनों ने दोनों देशों के दूतावास और भारत सरकार से प्रदीप को छुड़ाने की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 May 2024, 12:13 PM IST
google-preferred

देवकली (गाजीपुर): थाईलैंड में एक निजी होटल में काम करने वाले सैदपुर तहसील क्षेत्र के बसंतचक निवासी युवक को अज्ञात लोगों ने अपहृत कर लिया। इस घटना से परिजन परेशान हैं। वे किसी भी तरह उसे वहां से वापस लाने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक नतीजा सिफर है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बसंतचक गांव निवासी प्रदीप  कुशवाहा  (34) थाईलैंड के चियांगमई में एक निजी होटल में मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। वह बीते आठ जनवरी को अपने गांव से थाईलैंड गया था और वहां कार्य कर रहा था। कुछ दिनों से वह सैलेरी अधिक पाने के चक्कर में वहीं पर अन्य जगहों पर आवेदन कर रहा था। इसी सिलसिले में बीते 14 मई को उसे एक फोन आया और नौकरी दिलवाने की बात कहकर कार में बैठाकर ले गए। कुछआगे जाकर संदिग्ध लोगों ने कार बदल दी। 

कार बदलने के बाद पीड़ित प्रदीप को अहसास हुआ कि उसके साथ कुछ गलत हो रहा है। पीड़ित प्रदीप ने वहीं से गांव में रह रही पत्नी के मोबाइल पर लोकेशन भेजना शुरू कर दिया। कार सवार लोग उसे म्यांमार ले गए और वहां कमरे में बंद कर दिया। प्रदीप का मोबाइल वगैरह रख लिया। 

प्रदीप को अपह्रताओं ने घर पर बात करने के लिए मोबाइल दिया तो उसने विडियो काल के माध्यम से मामले की पूरी जानकारी अपनी पत्नी को दी। पत्नी ने घर के लोगों को सारी बातें बताई। घटना के बारे में सुनकर परिजन बहुत परेशान हो गए। और अपने स्तर से उसे वहां से वापस लाने की जुगत में लग गए।

पीड़ित के भाई बड़े राजू कुशवाहा ने थाईलैंड दूतावास से संपर्क किया तो वहां से यह कहा गया कि म्यांमार उनके क्षेत्र का हिस्सा नहीं है, इसलिए वह कुछ नहीं कर सकते हैं। पीड़ित के भाई राजू ने कहा कि वह भारतीय दूतावास से संपर्क करने का प्रयास कर रहा है। 

राजू ने बताया कि अपहरणकर्ता प्रदीप को प्रतिदिन सुबह छह से सात बजे के बीच घर पर विडियो काल के जरिए बात कराते हैं।  अपहरणकर्ता ने अभी कोई डिमांड नहीं की है, लेकिन बातचीत से लग रहा है कि वह पैसा लेकर ही प्रदीप को छोडेंगे। 

प्रदीप ने बातचीत के दौरान कहा कि उसका अपहरण हुआ है। वह अभी कुशल है। वह जल्द ही वापस आ जाएगा। परिजनों ने मामले की सूचना कोतवाली में है। कोतवाल महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, लेकिन हम यहां से क्या कर सकते हैं। परिजनों को उचित सलाह दी गई है। परिजन विदेश मंत्रालय से वापस लाने के लिए गुहार लगा रहे है।

Published : 
  • 19 May 2024, 12:13 PM IST

Advertisement
Advertisement