UttarPradesh: जयकारों के बीच दुर्गा प्रतिमाएं शक्ति कुण्ड में विसर्जित

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जयकारों के बीच आदि शक्ति मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं गोमती नदी के बगल में बने शक्ति कुण्ड में विसर्जित कर दी गयीं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 October 2019, 12:34 PM IST
google-preferred

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जयकारों के बीच आदि शक्ति मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं गोमती नदी के बगल में बने शक्ति कुण्ड में विसर्जित कर दी गयीं। सभी प्रतिमायें मंगलवार रात नौ बजे तक अहियापुर मोड़ पर पहुंचीं, जहां जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने सबसे आगे की प्रतिमा के समक्ष नारियल फोड़ने के साथ आरती उतारी और हरी झण्डी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया।

यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक रामलीला मैदान में रावण बन कर हुआ तैयार, इस साल अनोखा है थीम

शोभायात्रा में शामिल आकर्षक झांकियां नगरवासियों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। (वार्ता)