Uttar Pradesh: ऐतिहासिक रामलीला मैदान में रावण बन कर हुआ तैयार, इस साल अनोखा है थीम

लखनऊ के ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान में रावण बन कर तैयार हो चुका है। इस साल इस रावण को बहुत ही अलग और खास थीम में तैयार किया गया है। इस रामलीला में यूपी के मुख्यमंत्री खुद शिरकत करते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 October 2019, 3:39 PM IST
google-preferred

लखनऊः ऐतिहासिक रामलीला मैदान में हर साल की तरह इस साल भी रावण बन कर तैयार हो चुका है। गौरतलब है की ऐशबाग की इस रामलीला में यूपी के मुख्यमंत्री खुद शिरकत करते हैं।

यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh में ATS कमांडो ने गोली मारकर की आत्महत्या

इसे देखते हुए यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है और पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें मैदान की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने में जुटे हैं।इस मौके पर रावण और कुंभकर्ण का पुतला बनाने वाले कारीगर खालिद ने बताया की इस रावण को तैयार करने में 1 महीने का समय लगता है और इसे पेपर, खपच्चियों और लकड़ियो की मदद से तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें: न्याय के लिए 24 घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़े रहे परिजन, लगाई गुहार

वहीं रामलीला मैदान में रामलीला मंचन सहित रावण दहन देखने के लिए आने वाली हजारों की भीड़ को देखते हुये कई गेट बनाए गए हैं। जिससे भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को कोई असुविधा न हों।