Uttar Pradesh: बलिया के सामुदायिक शौचालय पर लटका ताला, जनता पूछ रही ये सवाल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया में सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने सामुदायिक शौचालय पर पिछले पांच महीने से ताला लटक रहा हैं, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सामुदायिक शौचालय पर ताला
सामुदायिक शौचालय पर ताला


बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में पंदह ब्लॉक के सहुलाई ग्राम सभा में सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने सामुदायिक शौचालय पर पिछले पांच महीने से ताला लटक रहा हैं। जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। शौचालय के लिए यहां बकायदा समिति भी नियुक्त की गई है।

सरकार से ग्राम प्रधान और सचिव के खाते में शौचालय के रखरखाव और साफ सफाई के लिए 09 हजार रूपये भेजे जाते है, जिससे शौचालय में साबुन से लेकर तौलिया तक की व्यवस्था की जा सके। लेकिन समिति के लोगों का आरोप है कि पहले उनको 09 हजार रूपये दिए जाते थे लेकिन अब छः हजार रुपए दिए जाते हैं। 

यह भी पढ़ें: बलियाः योगी सरकार के दावों की खुली पोल, जानिये क्यों दर-दर भटकने को मजबूर हुआ दिव्यांग परिवार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समिति का आरोप है ग्राम प्रधान सीमा यादव के कहने पर एक माह से सामुदायिक शौचालय को बंद कर दिया गया है। जब कहते है तब खुलता है, जब कहते तब बंद कर दिया जाता है।

यहां के लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या सरकार सामुदायिक शौचालयों को बंद करने के लिए निर्माण कराया है या जनता के इस्तेमाल के लिए। आखिर सरकार समितियों को पैसा दे रही है तो आखिर ग्राम प्रधान पांच माह से पैसे क्यों नही दे रहे हैं?










संबंधित समाचार