

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के जिलाधिकारी मंगलवार को एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी
बुलंदशहर: जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की कार मंगलवार को एख भीषण सड़क हादसे का शिकारी हो गई। इस हादसे में उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन गनीमत है कि आईएएस चंद्र प्रकाश सिंह इस हादसे में बाल-बाल बच गये। उनको हल्की चोटें आने की खबरें हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हादसा मंगलवार को उस समय हुआ, जब जिलाधिकारी इनोवा कार में सवार होकर बुलन्दशहर से हापुड़ की तरफ़ जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर तेज रफ़तार से आ रही एक नील गाय ने कार को सीधी टक्कर मार दी।
इस हादसे में कार डैमेड हो गई। जिलाधिकारी को भी हल्की चोटें आई है। ड्राइवर और अर्दली को भी कुछ छोटे आई हैं।