Uttar Pradesh: 2022 विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, सपा प्रत्याशियों से मांगा आवेदन

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा और अभूतपूर्व फैसला लिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2020, 9:46 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजनीति समेत जनसंख्या के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सक्रिय हो गये हैं। एक बड़ा और अभूतपूर्व फैसला लेते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी से चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों से बकायदा उनका आवेदन मांगा है।

नई परंपरा पर अखिलेश की सराहना

समाजवादी पार्टी के इतिहास में यह पहला मौका है, जब चुनाव लड़ने के इच्छुक उममीदवारों से उनका संपूर्ण आवेदन मांगा जा रहा हो। आवेदन के आधार पर प्रत्याशियों के चयन की इस नई परंपरा को लेकर अखिलेश यादव की सराहना भी की जा रही है।

आवेदन प्रक्रिया आज से

जानकारी के अनुसार चुनाव के लिये इच्छुक उम्मीदवारों से आज यानि 19 अक्टूबर 2020 से आवेदन लिए जायेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2021 रखी गयी है। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पार्टी के राज्य मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में जमा कराएंगे। लेकिन राज्य में इस समय विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां हो रही हैं, उन क्षेत्रों से और वर्तमान विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्याशियों के आवेदन नहीं लिए जाएंगे।

चयन में आसानी

बताया जाता है कि उनके इस फैसले से पूरे समाजवादी पार्टी में एक नई तरह की नई ऊर्जा का भी संचार होगा और जीत के लिये आश्वस्त और बेहतर उम्मीदवारों के चयन में आसानी होगी। इसके अलावा उम्मीदवारों के चयन में पारदर्शिता भी आयेगी। 

जनसंपर्क में तेजी

इसके अलावा पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिये जनसंपर्क तेज करने को भी कहा है। साथ ही कार्यकर्ताओं से समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान किये गये बेहतर कार्यों से फिर एक बार जनता अवगत कराने को भी कहा गया है।