Uttar Pradesh: शादी के घर में छाया मातम, आग लगने से हुआ दर्दनाक हादसा, 5 की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शादी के घर में मातम छा गया। आग लगने की वजह से बड़ा हादसा हुआ। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

मुरादाबाद में घर में लगी आग
मुरादाबाद में घर में लगी आग


मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। गलशहीद थाना इलाके के असालतपुर में शादी के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से तीन मंजिला मकान में आग लग गई।

घर के निचले बने हिस्से में बने गोदाम में काला धुंआ दिखने पर लोगों को पता चला कि आग लगी है, लेकिन धीरे-धीरे आग बेकाबू होती चली गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है व अन्य 7 लोगों को दूसरी मंजिल से सही सलामत निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें | यूपी की अदालत ने बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ जारी किया वारंट, जानिये पूरा मामला

यह भी पढ़ें: यूपी में 22 साल तक चली 20 रुपए की कानूनी लड़ाई, अब ब्याज समेत मिलेंगे 15 हजार, जानिये पूरा मामला

घर में शादी का माहौल होने की वजह से कई लोग इकट्ठा थे। जब शॉर्ट सर्किट हुआ तब घर के अलग-अलग हिस्सों में लोग मौजूद थे। घर के निचले हिस्से पर, जहां से आग की शुरूआत ही वहां एक बुजुर्ग महिला, उसकी बेटी और बेटी के तीन बच्चे थे। इन पांचों की आग में झुलसकर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: मुरादाबाद में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी चकमा देकर फरार

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के इस हादसे के लिए दुख प्रकट किया है। इसके अलावा अखिलेश यादव ने भी इस घटना के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करनी चाहिए।










संबंधित समाचार