Uttar Pradesh: बांदा में आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चे झुलसे, 5 बकरियों की मौत

यूपी के बांदा में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 June 2024, 7:56 PM IST
google-preferred

बांदा: जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उमरहनी गांव में  रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच बकरियों की मौत हो गई, जबकि मवेशियों को चराने गए दो बच्चे भी झुलस गए। जख्मी बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के उमरहनी गांव की है।

आकाशीय बिजली की शिकार बकरियां

जानकारी के अनुसार बच्चे अपने घरों से मवेशियों को लेकर खेत में चराने के लिए गए थे, तभी अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें दो बच्चे भी बुरी तरीके से झुलस गए।

आकाशीय बिजली की चपेट में आए बच्चों की पहचान रोहित (17) और राजकुमार (11) वर्ष के रुप में हुई है। 

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर ग्राम प्रधान, नायब तहसीलदार मनोहर सिंह, लेखपाल दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की स्थिति जायजा लिया। 

नायब तहसीलदार ने आकाशीय बिजली से होने वाले नुकसान के लिए पशुपालकों को क्षतिपूर्ती देने का आश्वाशन दिया। 

परिजनों के द्वारा झुलसे हुए दोनों बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है। 

Published : 
  • 30 June 2024, 7:56 PM IST

Advertisement
Advertisement