हिंदी
चोट की आशंका से उतरते हुए अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स ने रिकार्ड 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाते हुए अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं दूसरी ओर फ्रेंच ओपन चैम्पियन एशले बार्टी और कैरोलिना प्लिसकोवा हारकर बाहर हो गए ।
न्यूयार्क: चोट की आशंका से उतरते हुए अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स ने रिकार्ड 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाते हुए अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।वहीं फ्रेंच ओपन चैम्पियन एशले बार्टी और कैरोलिना प्लिसकोवा हारकर बाहर हो गए ।

छह बार की अमेरिकी ओपन चैम्पियन सेरेना ने क्रोएशिया की 22वीं वरीयता प्राप्त पेट्रा मार्टिच को 6 . 3, 6 . 4 से हराया । अब उनका सामना चीन की वांग कियांग से होगा जिसने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी बार्टी को हराया ।
सैतीस बरस की सेरेना को दूसरे सेट में मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा क्योंकि उनके टखने में चोट लग गई थी । आखिरी बार 2017 आस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंडस्लैम जीतने वाली सेरेना ने 2014 से यहां खिताब नहीं जीता है ।

वह पहली बार वांग से खेलेगी जिसने बार्टी को 6 . 2, 6 . 4 से मात दी ।
वहीं जोहाना कोंटा से मई में रोम फाइनल में प्लिसकोवा से मिली हार का बदला चुकता करते हुए उसे 6 . 7, 6 . 3, 7 . 5 से हराया । उक्रेन की पांचवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना भी अमेरिका की मेडिसन कीस को 7 . 5, 6 . 4 से हराकर अंतिम आठ में पहुंच गई । (भाषा)
No related posts found.