Lucknow: 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 18 December 2024, 3:43 PM IST
google-preferred

लखनऊ: एसटीएफ यूपी लखनऊ द्वारा वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के कुख्यात/सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ यूपी की विभिन्न टीमों/फील्ड इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दिनेष कुमार सिंह निर्देषन में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राहुल परमार व मुख्य आरक्षी मोहर सिंह द्वारा पुरस्कार घोषित फरार अपराधियों के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से सूचना संकलन की जा रही थी।
 
अभिसूचना संकलन के क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि वर्ष 2024 में जनपद कन्नौज के थाना ठठिया में पंजीकृत मुकदमा संख्या 215/24 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में वांछित लुटेरा व 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी अश्वनी कुमार कठेरिया उर्फ डीके 17 दिसंबर को बसेरा ढावा, मूरत गंज, जनपद कौशाम्बी में किसी से मिलने वाला है और वहां से भागने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल उप निरीक्षक राहुल परमार मय हमराही मुख्य आरक्षी पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी, मुख्य आरक्षी मोहर सिंह, मुख्य आरक्षी देवेश द्विवेदी, आरक्षी सत्यम यादव, आरक्षी चालक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान बसेरा ढावा, मूरतगंज, जनपद कौशाम्बी पहुंचे, जहां से अभियुक्त को बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। 

छिप-छिपाकर रहता था अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त अश्वनी कुमार कठेरिया उर्फ डीके ने पूछताछ में बताया कि उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का अभियोग इसी वर्ष थाना ठठिया, जनपद कन्नौज में पंजीकृत हुआ था, जिसमें उसके ऊपर 25 हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित हो गया था। इसी डर व गिरफ्तारी से बचने के लिये वह छिप-छिपाकर रह रहा था। आज 17 दिंसबर को वह पुलिस से बचने के लिये झारखण्ड जाने के लिये आया था। 

अभियुक्त अश्वनी कुमार कठेरिया उर्फ डीके के खिलाफ थाना ठठिया, जनपद कन्नौज से पंजीकृत मुकदमा संख्या - 215/24 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट का वांछित एवं 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है, जिसे आज थाना ठठिया, जनपद कन्नौज में दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्रवाई थाना ठठिया जनपद कन्नौज से की जा रही है।