UP में दर्दनाक हादसा! स्कूल बस और बाइक की भिड़ंत में 1 की मौत 2 घायल

यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया इस हादसे में मौके पर मौत हो गई। पढ़े डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर…

Updated : 19 March 2025, 11:43 AM IST
google-preferred

लखनऊ : फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। स्कूली बच्चों को लेने जा रही बस और बाइक में जोरदार भिड़त हो गई। मौके पर 1 की मौत और अन्य दो गंभीर रुप से घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मौके पर 1 की मौत

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक बता दें कि यह घटना फिरोजपुर मोड़ पर बिंदकी-फतेहपुर मार्ग पर हुई। बाइक पर तीन युवक सवार थे, जो स्कूल बस से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस के अगले हिस्से के नीचे आ गई।

मृतक की पहचान घोसियाना निवासी 25 वर्षीय अरमान रजा के रूप में हुई है। वहीं घायलों में ज्वालागंज के 18 वर्षीय अयान और अरबपुर के 19 वर्षीय मेराज शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पीआरबी टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी मलखान सिंह और उनकी टीम ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिंदकी भिजवाया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कोतवाली बिंदकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की जांच की जा रही है और स्कूल बस चालक की तलाश जारी है।

Published : 
  • 19 March 2025, 11:43 AM IST

Advertisement
Advertisement