UP Rajya Sabha Election: राजा भैया ने बदली चाल, राज्य सभा चुनाव में वोटिंग को लेकर किया ये ऐलान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की 10 राज्य सभा सीटों के लिये कल मंगलवार को मतदान होना है। इससे पहले राजा भैया में बड़ा ऐलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राजा भैया
राजा भैया


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 10 राज्य सभा (Rajya Sabha)सीटों के लिये कल मंगलवार को चुनाव होना है। इस चुनाव में भाजपा (BJP) के 7 और सपा के 2 उम्मीदवारों के जीतने का रास्ता तो साफ है लेकिन 10वें उम्मीदवार को लेकर खींचतान जारी है। सत्ता पक्ष (भाजपा) 8वें और विपक्ष (सपा) अपने तीसरे उम्मीदवार की जीत के लिये पूरा जोर लगा रही है। वोटिंग से ठीक एक दिन पहले जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya)ने मतदान को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राज्य सभा चुनाव में 10वें उम्मीदवार को जिताने में जुटी भाजपा और सपा को अन्य दलों के विधायकों की जरूरत है। राज्य सभा चुनाव में मतदान से ठीक एक दिन पहले जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (जेडीएल) प्रमुख और प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक राजा भैया अपनी सियासी चाल बदल दी है। 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का राज्य सभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान, कल होगा मतदान 

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने दो दिन पहले ही राजा भैया से मुलाकात की थी। तबसे इस बात के कयास लगाये जा रहे थे जेडीएल प्रमुख राजा भैया सपा उम्मीदवार को पक्ष के वोट कर सकते हैं। सपा भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें जता रहीं थीं।

यह भी पढ़ें | UP Rajya Sabha Election: सपा के बागी विधायकों पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, जानिये क्रॉस वोटिंग पर क्या कहा

यह भी पढ़ें: सपा सांसद डिंपल यादव ने इटावा में बन रहे श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना

सोमवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में साफ किया कि राज्यसभा चुनाव में उनकी पार्टी जनसत्ता दल का वोट भाजपा के साथ है। राज भैया के भाजपा के साथ जाने से 10वें उम्मीदवार की जीत सपा के लिए मुश्किल हो सकती है।










संबंधित समाचार