Rajya Sabha Election: अखिलेश यादव का राज्य सभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान, कल होगा मतदान

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य सभा चुनाव को लेकर सोमवार को बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव


इटावा: उत्तर प्रदेश में राज्य सभा चुनाव से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। यूपी की 10 राज्य सभा सीटों के लिये कल मंगलवार को चुनाव होना है। भाजपा के 7 और सपा के 2 उम्मीदवारों के जीतने का रास्ता तो साफ है लेकिन दोनों पार्टियों के संख्याबल को देखते हुए 10वें उम्मीदवार को लेकर खींचतान जारी है। 

राज्य सभा चुनाव में भाजपा-सपा में क्रास वोटिंग समेत एक-दूसरे के खेमे में सेंध लगने की संभावनाओं के बीच अखिलेश यादव का बयान सामने आया है।  

यह भी पढ़ें: राजा भैया ने बदली चाल, राज्य सभा चुनाव वोटिंग को लेकर किया ये ऐलान 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उच्च सदन के चुनाव में वोटिंग को लेकर सरकार पर विधायकों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। अखिलेश ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में सरकार की कोशिश होगी वे हर तरह का दबाव बनाएंगे लेकिन विधायक अपनी मर्जी से वोट डालेंगे। अखिलेश ने कहा विधायकों पर किसी का दबाव नहीं चलेगा।

यह भी पढ़ें: सपा सांसद डिंपल यादव ने इटावा में बन रहे श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना 

इस बीच समाजवादी पार्टी ने राज्य सभा चुनाव के लिये मतदान होने तक अपने सभी विधायकों को लखनऊ में रहने को कहा है। पार्टी मुख्यालय में रविवार शाम को हुई बैठक में अखिलेश यादव ने सभी विधायकों को वोटिंग के बारे में समझाया और संख्याबल की भी जानकारी दी। इसके साथ ही सरकार के दबाव में न आकर पार्टी की तय रणनीति के हिसाब से मतदान करने को कहा गया।










संबंधित समाचार