Rajya Sabha Chunav: राज्यसभा चुनाव के लिये कांग्रेस ने 4 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, देखिये सूची

डीएन संवाददाता

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सोनिया गांधी को राजस्थान से उम्मीदवार बनाया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) राजस्थान से चुनाव लड़ेंगी। वहीं, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) को बिहार से ही उम्मीदवार बनाया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाया है। वहीं, चंद्रकांत हंढोरे (Chandrakant Handore) को महाराष्ट्र से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ेंः समाजवादी पार्टी के MLC स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्तीफा 

कांग्रेस ने निकाली उम्मीदवारों की सूची

यह भी पढ़ेंः शंभू बॉर्डर पर तनाव, पुलिस व किसान आमने-सामने, आंसू गैस छोड़ने और ड्रोन उड़ाने पर तकरार

बता दें, भारतीय जनता पार्टी ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ओडिशा से उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा भाजपा ने मध्य प्रदेश से 4 नामों का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. एल मुरुगन, माया नारोलिया, उमेश नाथ महाराज और बंसीलाल गुर्जर मध्य प्रदेश से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।










संबंधित समाचार