UP Rajya Sabha Election: सपा के बागी विधायकों पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, जानिये क्रॉस वोटिंग पर क्या कहा

उत्तर प्रदेश में राज्य सभा चुनाव की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी के कुछ विधायकों के बागी होने के मामले पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 February 2024, 12:19 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राज्य सभा की दस सीटों के लिये हो रहे मतदान के बीच समाजवादी पार्टी के कुछ विधायकों के पाला बदलने की खबरें है। सपा विधायक मनोज पांडे के इस्तीफे के बाद पांच सपा विधायकों ने सीएम योगी से मुलाकात की और इनके भाजपा में जाने की अटकलें हैं। इसके साथ ही राज्य सभा के मतदान में क्रास वोटिंग की आशंका प्रबल हो गई है।

विधायकों की बगावत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने बागियों पर पलटवार करते हुए कहा कि उनमें सरकार के खिलाफ वोटिंग का साहस नहीं रहा।

यह भी पढें: यूपी राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग का खतरा बढ़ा, मनोज पांडे ने बदला पाला, सपा का चीफ ह्विप पद छोड़ा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बागी विधायकों पर अखिलेश यादव ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ वोट डालने में साहस की जरूरत होती है। जो डर गये, वो लोग उधर (भाजपा में) चले गये है, उनमें साहस नहीं रहा। पार्टी के हमारे नेताओं का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर दीजिये। 

अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि किसी को धमकाया गया होगा। सुनने में बहुत कुछ आ रहा है। मैने तो पैकेज की बात भी सुनी। दिल्ली से फोन आया होगा। किसी के अंतरआत्मा के बारे में मैं कुछ नहीं जानता। लेकिन जो लोग गये है, उनको कुछ तो सरकार ने प्रलोभन दिया होगा।

अखिलेश यादव ने कहा बागी विधायकों को सरकार ने मंत्री पद का लालच दिया होगा। इनके जाने से पार्टी और मजबूत होगी। 

अभय सिंह, राकेश सिंह, मनोज पांडेय समेत समाजवादी पार्टी के पांच विधायकों के राज्य सभा चुनाव की वोटिंग के बीच पाला बदलने की खबरें है।