

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चौकी के अंदर बेड पर लेटे दारोगा फरियादी ऐसा काम करवा रहा था, जिससे यूपी पुलिस भी हैरान है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक चौकी में तैनात दारोगा की हरकत यूपी पुलिस को भी हैरान कर सकती है। दरअसल, राजधानी लखनऊ के गऊ घाट चौकी प्रभारी दारोगा चौकी के अंदर बेड पर लेटे हुए फरियादी पैर दबवा रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।
बताया जाता है कि यह वीडियो सोमवार का है। वीडियो में युवक से पैर दबवाते दारोगा की पहचान गऊ घाट चौकी प्रभारी गोरखनाथ चौधरी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दारोगा जी का पैर दबा रहा युवक एक फरियादी है। वीडियो में पैर दबवाते दारोगा जी बीच-बीच में युवक से कुछ बातें करते हुए भी सुनाई दे रहे हैं।