Uttar Pradesh: बरेली में खुलेआम वेश्यावृत्ति, पुलिस ने स्पा सेंटर पर मारा छापा तो जानिये क्या हुआ

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारकर आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवतियों को दबोचा लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिला प्रेमनगर थाना क्षेत्र में वेश्यावृत्ति से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है। बरेली पुलिस ने क्षेत्र में संचालित एक स्पा सेंटर में छापा मारकर आपत्तिजनक स्थिति में वहां से युवक-युवतियों को हिरासत में लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस दौरान पुलिस को आपत्तिजनक वस्तुएं भी प्राप्त हुई हैं। फिलहाल स्पा सेंटर का मालिक फरार है और पुलिस की तलाश जारी है। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में आशा बहू भर्ती में धांधली का आरोप, जानिये पूरा मामला

इस छापेमारी में पुलिस को चार युवतियां और दो युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और रिसेप्शन पर बैठी एक महिला मैनेजर की पूछताछ शुरू की, इस दौरान महिला ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। 

बता दें कि पुलिस ने यह छापेमारी सूचना के आधार पर की। किसी अनजान व्यक्ति ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी कि प्रेमनगर क्षेत्र में एक स्पा सेंटर वेश्यावृत्ति का काम कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और छह लोगों को पुलिस थाने ले गई।

यह भी पढ़ें | यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा का जबदस्त हंगामा, संभल पर गरमाया माहौल

पुलिस ने काफी देर तक सभी से पूछताछ की। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि जिन लड़कियों को स्पा सेंटर में रखा गया था, वह सभी बाहर से बुलाई गई थी। लड़कियां कहां से है, इसमें पुलिस की जांच जारी है। लड़कियां बाहर से बुलाई गई हैं, पुलिस को यह जानकारी भी कॉल करने वाले व्यक्ति ने दी है। 

इस मामले में यह आशंक जताई जा रही है कि इसमें और भी नाम शामिल है। हालांकि अभी पुलिस की जांच जारी है।










संबंधित समाचार