Google Map से Mobile Shop में पहुंचे चोर और कर डाला ये काम
यूपी में एक व्यक्ति ने Google Map के जरिए मोबाइल शॉप में चोरी की, जिसके दो सप्ताह बाद पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने गूगल मैप के माध्यम से मोबाइल शॉप में चोरी की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्चार कर उसे जेल भेज दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, पुलिस को आरोपी से कई स्मार्टफोन्स और दूसरे चोरी सामान बरामद हुए। यह घटना शुरू होती है आज से ठीक 18 दिन पहले यानी 15 फरवरी को। फतेहपुर के मोदीपुर खखरेरू निवासी मोनू पाल यानी आरोपी ने फरवरी की 15 तारीख को घटना को अंजाम दिया।
जामो के पुरवा मजरे उमराडीह गांव के निवासी शशिधर मिश्रा उर्फ राहुल की इस कस्बे में एक मोबाइल की दुकान है। इसी दुकान में मोनू पाल ने दीवार में सेंधमारी करके फोन चोरी किया और फरार हो गया। जिसके बाद शॉप मालिक राहुल ने जामो पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई और पुलिस तलाशी में जुट गई।
यह भी पढ़ें |
Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह
इस बीच, जामो पुलिस और एसओजी टीम को भनक लगी की आरोपी मोनू भोए बाजार में मौजूद है। जिसके बाद पुलिस और एसओजी टीम ने मंगलवार सुबह पौने पांच बजे बाजार में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी मोनू को थाना ले गई और वहां पूछताछ की।
इस दौरान पुलिस को मोनू के पास से 29 स्मार्टफोन और एक लैपटॉप चार्जर सहित बरामद हुए। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ से पता चला, 14 फरवरी के दिन कौशांबी कोर्ट में मोनू की पेश थी। पेशी के बाद वह रायबरेली-अयोध्या मार्ग से होते हुए गौरीगंज की ओर जा रहे थे। मोनू गौरीगंज चोरी के इरादे से जा रहे थे, लेकिन ज्यादा भीड़ होने के कारण उनका मकसद पूरा नहीं हो पाया। यह जगह उन्होंने गूगल मैप के जरिए चुनी।
गौरीगंज में प्लान असफल होने के बाद मोनू ने फिर से गूगल मैप से सर्च किया, जिसमें जामो के राहुल की मोबाइल शॉप दिखाई दी। मोनू ने दिन के समय दुकान के आसपास टांक-झांक की और रात में स्कूल की दीवार पर चढ़कर छत से दुकान की दीवार को तोड़ने लगा और अंदर घुस गया।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, एक आरोपी अब भी फरार
आरोपी मोनू ने दुकास से 35 मोबाइल फोन, लैपटॉप और 14 हजार के करीब पैसे चुराए थे। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। इस मामले के अलावा मोनू के खिलाफ 11 मुकादमें दर्ज हैं।