UP News: गोरखपुर में नगर आयुक्त ने इंदिरा बाल विहार में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश

गोरखपुर में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने मुख्य अभियंता संजय चौहान और सीएनडीएस यूनिट-42 के अधिकारियों के साथ इंदिरा बाल विहार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र को और अधिक आकर्षक और व्यवस्थित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2025, 8:29 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने पार्क में विभिन्न सुधार कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंदिरा बाल विहार को हेरिटेज लुक दिया जाएगा, जिससे यह गोरखपुर शहर का एक प्रमुख आकर्षण केंद्र बन सके। साथ ही, पूरे क्षेत्र में नगर निगम की ब्रांडिंग करने और महत्वपूर्ण स्थानों पर ग्लो साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, नगर आयुक्त ने इंदिरा बाल विहार के दोनों प्रवेश द्वारों को फूड स्ट्रीट थीम पर विकसित करने के निर्देश दिए। यहां आने वाले लोगों को एक अनोखा अनुभव देने के लिए प्रवेश द्वारों पर फूड स्ट्रीट पेंटिंग कराई जाएगी।

इसके अलावा, पार्क के अंदर स्थित सभी फास्ट फूड दुकानों को पुनः डिजाइन करने, नए नेम बोर्ड लगाने और आकर्षक फसाड लाइटिंग करने का निर्देश दिया गया, जिससे क्षेत्र की सुंदरता में चार चांद लगेंगे।

हरित क्षेत्र और सुविधाओं का विस्तार
नगर आयुक्त ने पार्क में अधिक हरियाली बढ़ाने, वॉकिंग ट्रैक को बेहतर बनाने और बैठने की सुविधाओं को आधुनिक बनाने के भी निर्देश दिए। बच्चों के खेलने के क्षेत्रों को भी अपग्रेड किया जाएगा।

नगर निगम की ब्रांडिंग और सुरक्षा पर जोर
नगर आयुक्त ने नगर निगम की पहचान को बढ़ाने के लिए ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करने का निर्देश दिया गया।