UP News: गोरखपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, मुठभेड़ में 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 10,000 रुपये के इनामी बदमाश आकाश निषाद को गिरफ्तार किया। आकाश निषाद एक शातिर अपराधी है, जिस पर हत्या, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इस गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल, कारतूस और चार चोरी की स्कूटी बरामद की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, यह घटना मंगलवार और बुधवार की रात की है, जब गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि आकाश निषाद अपने साथियों के साथ रामगढ़ताल क्षेत्र में छिपा हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे घेर लिया। आकाश निषाद ने पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: पति को वीडियो कॉल पर बात करते फांसी से झूली महिला, जानिये पूरी घटना
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आकाश निषाद के कब्जे से एक अवैध .32 बोर की पिस्तौल, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और चार चोरी की स्कूटी बरामद की। आकाश निषाद पर गोरखपुर और अन्य जिलों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं, और वह रामगढ़ताल थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए 10,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
इस बड़ी सफलता को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और तेज किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने आकाश निषाद के खिलाफ और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है, ताकि उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: घायलों की मदद करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज, जानिये ये हैरान करने वाला मामला
पुलिस ने जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपने अभियान को और तेज कर दिया है। इस मुठभेड़ में पुलिस टीम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी कैण्ट और प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल चितवन कुमार ने किया। इस टीम में उप निरीक्षक चंदन सिंह, उप निरीक्षक राम सिंह, उप निरीक्षक रवि प्रकाश यादव, उप निरीक्षक विशाल शुक्ला, उप निरीक्षक अनीश शर्मा, उप निरीक्षक विवेक चतुर्वेदी, उप निरीक्षक अमरेश सिंह, हेड कांस्टेबल आशुतोष पांडे, कांस्टेबल पवन और कांस्टेबल सोनू सिंह शामिल थे।