UP News: सहारनपुर में पेड़ पर लटका मिला शव, मचा हड़कंप

admin

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौके पर पहुंचे परिजन
मौके पर पहुंचे परिजन


लखनऊः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वहीं, पुलिस ने घटना को सुसाइड करार दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शव खेड़ामुगल स्थित बीरपुर गांव के जंगल में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान मायापुर गांव निवासी राजन के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है।

यह भी पढे़ं- कौशांबी में वाहन चेकिंग के दौरान जीप ने मारी टक्कर , पुलिसकर्मी की मौत 

मृतक से साथ हुई थी मारपीट

बताया जा रहा चार दिन पहले दबंग किस्म के कुछ लोगों ने मृतक राजन के साथ मारपीट की थी। वहीं, परिजनों की आशंका के बाद पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

प्रदेश में बढ़ रहे अपराध

झांसी से हत्या का मामला सामने आया है। यहां खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मामला कटेरा थाना क्षेत्र के पुखरयां खिरक गांव का है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय महेश रायकवार के रूप में हुई है। 










संबंधित समाचार